VIDEO बोकारो के तेनुघाट डैम पर स्कॉर्पियो में लगी आग, बाल-बाल बचे कई बच्चे - scorpio to ashes
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो: जिले के तेनुघाट डैम पर स्कॉर्पियों में आग लगने के बाद बड़ा हादसा टल गया है. दुर्घटना के वक्त कई बच्चे स्कॉर्पियों में सवार थे. जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. खबर के मुताबिक धनवार के करगली खुर्द निवासी मोहम्मद सिराज अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए तेनुघाट डैम पहुंचे थे. डैम के ऊपरी सड़क पर कार खड़ी कर वे आगे बढ़े ही थे कि अचानक आग लग गई. फिर देखते ही देखते धूं-धूंकर पूरी स्कॉर्पियो जलकर राख हो गई. बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. राहत की बात ये रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.