9 महीने बाद खुला स्कूल, संवाददाता चंदन भट्टाचार्य ने स्कूल की व्यवस्था से कराया रूबरू - झारखंड में सीनियर बच्चों के लिए खुला स्कूल की खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
राज्य सरकार ने तमाम स्कूल प्रबंधकों के लिए कोविड-19 गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए सोमवार से 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोलने का निर्देश तो दे दिया. लेकिन मुकम्मल व्यवस्था अधिकतर सरकारी स्कूलों में नहीं दिखी. हालांकि स्कूल परिसर के अंदर शिक्षकों की ओर से अपने स्तर पर तमाम तरह की व्यवस्थाएं मुकम्मल की गई थी. 6 फीट की दूरी पर बच्चों को डिस्टेंस मेंटेन करते हुए बैठाया जा रहा था. वहीं, स्कूल परिसर के बाहर गंदगी पसरी दिखी. इस मामले को लेकर हमारी टीम ने प्रमुखता से खबर दिखाई. जिसके बाद कई स्कूलों में गंदगी को आनन-फानन में साफ किया गया.