गिरिडीहः जमुआ प्रखंड के निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष महशर इमाम ने पार्टी के प्रदेश सचिव, जिलाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि निजी स्वार्थ को लेकर उन्हें प्रखंड अध्यक्ष पद से हटाया गया. साथ ही कहा कि उनके स्थान पर ऐसे व्यक्ति को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है जो कभी पार्टी की गतिविधि में शामिल नहीं रहे.
इस मामले को लेकर जमुआ प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक भी जिला महासचिव सच्चिदानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई. महशर का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह और जिला कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया पार्टी को कमजोर कर रहे हैं. इन तीनों के कारण कई कार्यकर्ता पार्टी छोड़ चुके हैं. पिछले दिनों मैंने इनके खिलाफ आवाज उठायी थी तो साजिश रचकर उन्हें प्रखंड अध्यक्ष के पद से हटा दिया.
मुद्रामोचन का आरोप गलत, महशर ही नहीं दूसरे अध्यक्ष भी हटे- जिलाध्यक्ष
इन आरोपों पर पार्टी के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि वे और उनका पूरा परिवार शुरू से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. उनके पिता सांसद और विधायक भी रह चुके हैं. पार्टी के लिए वे पूरी तरह से समर्पित हैं. आज तक किसी ने भी उनपर पैसे का लेनदेन का आरोप नहीं लगाया. पहली दफा है कि पार्टी से जुड़े कार्यकर्त्ता ने ही बेबुनियाद आरोप लगाया है.
इस बार न सिर्फ जमुआ ही नहीं बगोदर के प्रखंड अध्यक्ष को भी हटाया गया. बगोदर में तो नए अध्यक्ष का स्वागत ही पुराने अध्यक्ष कर रहे हैं. इससे पहले भी तीन प्रखंड के अध्यक्ष हटाए गए थे उनलोगों ने तो ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया. महशर पहले भी अनुशासनहीनता का प्रदर्शन कर चुके हैं.
जब पद पर थे तब याद नहीं आयी पैसा देने की बात- प्रदेश सचिव
कांग्रेस प्रदेश सचिव नरेश वर्मा ने कहा आरोप लगाना कोई बड़ी बात नहीं है, मुंह में जो आया लोग बोल देते हैं. यदि महशर इमाम से राशि की मांग की गई तो पद से हटने के बाद क्यूं बता रहे हैं. जिस वक्त रकम मांगी गई थी उसी वक्त कहना चाहिए था. यही बात बतलाता है कि आरोप बेबुनियाद है. वैसे संगठन की जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष-कार्यकारी अध्यक्ष की होती है.
मैं तो प्रदेश सचिव के पद पर हूं, मुझे तो रामगढ़ जिला का प्रभार मिला है. मुझे तो जिला के कार्यक्रम की सूचना भी जिलाध्यक्ष-कार्यकारी अध्यक्ष से मिलती है. वैसे महशर इमाम निष्क्रिय थे और जो काम नहीं करेगा तो पार्टी तो इसे हटाएगा, बाकी जांच होनी चाहिए.
महशर का मानसिक संतुलन हो गया है गड़बड़- सतीश
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि महशर इमाम का मानसिक संतुलन गड़बड़ हो गया. महशर पिछले आठ वर्ष से जमुआ का प्रखंड अध्यक्ष रहे लेकिन संगठन के लिए कुछ काम नहीं किये. विधानसभा चुनाव से पूर्व जब प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम था तो इसी महशर इमाम ने राहुल गांधी के खिलाफ नारा लगाया था. जो व्यक्ति पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ नारा लगाया हो उसके बारे में बहुत कुछ कहना ही नहीं है.
इसे भी पढ़ें- यह क्या हो गया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ही नेताओं का क्यों फूंका पुतला? - Ruckus in Congress - RUCKUS IN CONGRESS