ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पद से हटते ही महशर इमाम का वार, जिलाध्यक्ष समेत तीन पर लगाए गंभीर आरोप! - DISPUTE IN CONGRESS

गिरिडीह जिला कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. चुनाव से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के सामने हंगामा हुआ, अब नया विवाद शुरू हो गया.

Dispute among District Congress leaders of Giridih
कांग्रेस नेता महशर इमाम के साथ अन्य (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2025, 4:57 PM IST

गिरिडीहः जमुआ प्रखंड के निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष महशर इमाम ने पार्टी के प्रदेश सचिव, जिलाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि निजी स्वार्थ को लेकर उन्हें प्रखंड अध्यक्ष पद से हटाया गया. साथ ही कहा कि उनके स्थान पर ऐसे व्यक्ति को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है जो कभी पार्टी की गतिविधि में शामिल नहीं रहे.

इस मामले को लेकर जमुआ प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक भी जिला महासचिव सच्चिदानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई. महशर का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह और जिला कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया पार्टी को कमजोर कर रहे हैं. इन तीनों के कारण कई कार्यकर्ता पार्टी छोड़ चुके हैं. पिछले दिनों मैंने इनके खिलाफ आवाज उठायी थी तो साजिश रचकर उन्हें प्रखंड अध्यक्ष के पद से हटा दिया.

कांग्रेस नेता महशर इमाम के आरोपों का जवाब देते पार्टी जिलाध्यक्ष (ETV Bharat)

मुद्रामोचन का आरोप गलत, महशर ही नहीं दूसरे अध्यक्ष भी हटे- जिलाध्यक्ष

इन आरोपों पर पार्टी के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि वे और उनका पूरा परिवार शुरू से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. उनके पिता सांसद और विधायक भी रह चुके हैं. पार्टी के लिए वे पूरी तरह से समर्पित हैं. आज तक किसी ने भी उनपर पैसे का लेनदेन का आरोप नहीं लगाया. पहली दफा है कि पार्टी से जुड़े कार्यकर्त्ता ने ही बेबुनियाद आरोप लगाया है.

इस बार न सिर्फ जमुआ ही नहीं बगोदर के प्रखंड अध्यक्ष को भी हटाया गया. बगोदर में तो नए अध्यक्ष का स्वागत ही पुराने अध्यक्ष कर रहे हैं. इससे पहले भी तीन प्रखंड के अध्यक्ष हटाए गए थे उनलोगों ने तो ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया. महशर पहले भी अनुशासनहीनता का प्रदर्शन कर चुके हैं.

जब पद पर थे तब याद नहीं आयी पैसा देने की बात- प्रदेश सचिव

कांग्रेस प्रदेश सचिव नरेश वर्मा ने कहा आरोप लगाना कोई बड़ी बात नहीं है, मुंह में जो आया लोग बोल देते हैं. यदि महशर इमाम से राशि की मांग की गई तो पद से हटने के बाद क्यूं बता रहे हैं. जिस वक्त रकम मांगी गई थी उसी वक्त कहना चाहिए था. यही बात बतलाता है कि आरोप बेबुनियाद है. वैसे संगठन की जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष-कार्यकारी अध्यक्ष की होती है.

मैं तो प्रदेश सचिव के पद पर हूं, मुझे तो रामगढ़ जिला का प्रभार मिला है. मुझे तो जिला के कार्यक्रम की सूचना भी जिलाध्यक्ष-कार्यकारी अध्यक्ष से मिलती है. वैसे महशर इमाम निष्क्रिय थे और जो काम नहीं करेगा तो पार्टी तो इसे हटाएगा, बाकी जांच होनी चाहिए.

महशर का मानसिक संतुलन हो गया है गड़बड़- सतीश

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि महशर इमाम का मानसिक संतुलन गड़बड़ हो गया. महशर पिछले आठ वर्ष से जमुआ का प्रखंड अध्यक्ष रहे लेकिन संगठन के लिए कुछ काम नहीं किये. विधानसभा चुनाव से पूर्व जब प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम था तो इसी महशर इमाम ने राहुल गांधी के खिलाफ नारा लगाया था. जो व्यक्ति पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ नारा लगाया हो उसके बारे में बहुत कुछ कहना ही नहीं है.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा कांग्रेस में ऑल इज वेल नहीं, पार्टी के अंदर क्यों मचा है हंगामा! - Controversy in Lohardaga Congress - CONTROVERSY IN LOHARDAGA CONGRESS

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की बैठक में हंगामा-खूब चली कुर्सियां! प्रदीप बलमुचू के सामने हुई पार्टी की फजीहत - Congress workers clash - CONGRESS WORKERS CLASH

इसे भी पढ़ें- यह क्या हो गया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ही नेताओं का क्यों फूंका पुतला? - Ruckus in Congress - RUCKUS IN CONGRESS

गिरिडीहः जमुआ प्रखंड के निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष महशर इमाम ने पार्टी के प्रदेश सचिव, जिलाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि निजी स्वार्थ को लेकर उन्हें प्रखंड अध्यक्ष पद से हटाया गया. साथ ही कहा कि उनके स्थान पर ऐसे व्यक्ति को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है जो कभी पार्टी की गतिविधि में शामिल नहीं रहे.

इस मामले को लेकर जमुआ प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक भी जिला महासचिव सच्चिदानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई. महशर का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह और जिला कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया पार्टी को कमजोर कर रहे हैं. इन तीनों के कारण कई कार्यकर्ता पार्टी छोड़ चुके हैं. पिछले दिनों मैंने इनके खिलाफ आवाज उठायी थी तो साजिश रचकर उन्हें प्रखंड अध्यक्ष के पद से हटा दिया.

कांग्रेस नेता महशर इमाम के आरोपों का जवाब देते पार्टी जिलाध्यक्ष (ETV Bharat)

मुद्रामोचन का आरोप गलत, महशर ही नहीं दूसरे अध्यक्ष भी हटे- जिलाध्यक्ष

इन आरोपों पर पार्टी के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि वे और उनका पूरा परिवार शुरू से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. उनके पिता सांसद और विधायक भी रह चुके हैं. पार्टी के लिए वे पूरी तरह से समर्पित हैं. आज तक किसी ने भी उनपर पैसे का लेनदेन का आरोप नहीं लगाया. पहली दफा है कि पार्टी से जुड़े कार्यकर्त्ता ने ही बेबुनियाद आरोप लगाया है.

इस बार न सिर्फ जमुआ ही नहीं बगोदर के प्रखंड अध्यक्ष को भी हटाया गया. बगोदर में तो नए अध्यक्ष का स्वागत ही पुराने अध्यक्ष कर रहे हैं. इससे पहले भी तीन प्रखंड के अध्यक्ष हटाए गए थे उनलोगों ने तो ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया. महशर पहले भी अनुशासनहीनता का प्रदर्शन कर चुके हैं.

जब पद पर थे तब याद नहीं आयी पैसा देने की बात- प्रदेश सचिव

कांग्रेस प्रदेश सचिव नरेश वर्मा ने कहा आरोप लगाना कोई बड़ी बात नहीं है, मुंह में जो आया लोग बोल देते हैं. यदि महशर इमाम से राशि की मांग की गई तो पद से हटने के बाद क्यूं बता रहे हैं. जिस वक्त रकम मांगी गई थी उसी वक्त कहना चाहिए था. यही बात बतलाता है कि आरोप बेबुनियाद है. वैसे संगठन की जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष-कार्यकारी अध्यक्ष की होती है.

मैं तो प्रदेश सचिव के पद पर हूं, मुझे तो रामगढ़ जिला का प्रभार मिला है. मुझे तो जिला के कार्यक्रम की सूचना भी जिलाध्यक्ष-कार्यकारी अध्यक्ष से मिलती है. वैसे महशर इमाम निष्क्रिय थे और जो काम नहीं करेगा तो पार्टी तो इसे हटाएगा, बाकी जांच होनी चाहिए.

महशर का मानसिक संतुलन हो गया है गड़बड़- सतीश

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि महशर इमाम का मानसिक संतुलन गड़बड़ हो गया. महशर पिछले आठ वर्ष से जमुआ का प्रखंड अध्यक्ष रहे लेकिन संगठन के लिए कुछ काम नहीं किये. विधानसभा चुनाव से पूर्व जब प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम था तो इसी महशर इमाम ने राहुल गांधी के खिलाफ नारा लगाया था. जो व्यक्ति पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ नारा लगाया हो उसके बारे में बहुत कुछ कहना ही नहीं है.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा कांग्रेस में ऑल इज वेल नहीं, पार्टी के अंदर क्यों मचा है हंगामा! - Controversy in Lohardaga Congress - CONTROVERSY IN LOHARDAGA CONGRESS

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की बैठक में हंगामा-खूब चली कुर्सियां! प्रदीप बलमुचू के सामने हुई पार्टी की फजीहत - Congress workers clash - CONGRESS WORKERS CLASH

इसे भी पढ़ें- यह क्या हो गया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ही नेताओं का क्यों फूंका पुतला? - Ruckus in Congress - RUCKUS IN CONGRESS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.