पलक झपकते ही गंगा में समा गया स्कूल का एक हिस्सा, देखें वीडियो - साहिबगंज में गंगा
🎬 Watch Now: Feature Video
साहिबगंज में गंगा नदी में लगातार कटाव के कारण उधवा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के भवन का आधा हिस्सा नदी में समा गया है. स्कूल भवन गिरने के बाद स्थानीय ग्रामीण दहशत में हैं और सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी का दावा किया है. उत्क्रमित मध्य विधालय के भवन का आधा हिस्सा गंगा नदी में समा जाने के बाद प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. बीपीओ अटल बिहारी भगत के मुताबिक इस संबंध में जिला प्रशासन को पहले ही सूचना दी गई थी. लेकिन सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई और विद्यालय का आधा भवन नदी में समा गया.