VIDEO: यहां 700 साल पुरानी है मां की प्रतिमा, नवरात्र पर सजावट है खास - झारखंड खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
नवरात्र में दिउड़ी मंदिर में मां का दर्शन कीजिए. यहां नवरात्र पर खास सजावट की गई है. दूर-दूर से यहां मां के दर्शन के लिए लोग आते हैं. दिउड़ी मंदिर रांची से करीब 60 किलोमीटर दूर तमाड़ में टाटा-रांची हाईवे संख्या 33 पर स्थित है. इस मंदिर में मां दुर्गा की 700 साल पुरानी प्रतिमा है. यहां मां दुर्गा के 16 हाथ हैं, आमतौर पर मां की अष्टभुजा प्रतिमा मिलती है. दिउड़ी मंदिर में 6 आदिवासी पुजारी हैं, जिन्हें पाहन के नाम से जाना जाता है. ये पांडा कहे जाने वाले ब्राह्मण पुजारियों के साथ मां की पूजा करते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार एक आदिवासी शासक ने दशकों पहले इस मंदिर की स्थापना करवायी थी. मान्यता है कि जिसने भी मंदिर की संरचना को बदलने की कोशिश की, उसे देवताओं के कोप का सामना करना पड़ा.