उत्तराखंड में ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट के पास हिमस्खलन, बाढ़ ने मचाई तबाही, 10 से ज्यादा की मौत - ऋषि गंगा पॉवर प्रोजेक्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट के पास हिमस्खलन होने से धौलीगंगा नदी के जल स्तर में अचानक भारी बढ़ोतरी हो गई, जिसकी वजह से जोशीमठ क्षेत्र में लोगों को भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ा है. हादसा रेनी गांव के पास हुआ, जो जोशीमठ से 26 किमी दूर है. इस हादसे में धौलीगंगा नदी के पास बने कई घर बह गए. कहा जा रहा है कि हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि पावर प्रोजेक्ट में काम करने वाले करीब 150 से ज्यादा मजदूर गायब हैं.