कृषि मंत्री ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का किया अनावरण, बच्चों को उनके बताए रास्ते पर चलने की दी नसीहत
🎬 Watch Now: Feature Video
दुमका: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्लस 2 उच्च विद्यालय जरमुंडी में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने विद्यालय में नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके अलावा विद्यालय द्वारा आयोजित समारोह में भाग लेकर विद्यालय की पत्रिका अभ्युदय का विमोचन भी किया. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कई विद्यालयों से समारोह में आए शिक्षक और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहें और पूरी दुनिया को उनके दिए हुए सिद्धांतों को अपनाकर आगे बढ़ने की जरूरत है. कृषि मंत्री ने बादल पत्रलेख ने स्वामी विवेकानंद के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए छात्रों को प्रेरित किया और कहा कि उठो जागो और तब तक चलते रहो जब तक मंजिल की प्राप्ति ना हो जाए.