कोडरमा के वृंदाहा वाटरफॉल से संदेहास्पद स्थिति में लापता हुआ युवक, दो दिनों बाद भी नहीं मिला सुराग - वृंदाहा जलप्रपात से लापता
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 3, 2024, 12:20 PM IST
कोडरमा: शहर के वृंदाहा जलप्रपात से सन्देहास्पद स्थिति में लापता बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले विनीत कुमार का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. 31 दिसंबर की शाम विनीत अपने दो दोस्त चंदन और अभिषेक के साथ गूगल मैप के जरिये वृंदाहा वाटरफॉल पहुंचा था, जहां से वह सन्देहहास्पद स्तिथि में लापता हो गया. विनीत के दोस्तों ने बताया कि वाटरफॉल पहुंचने के बाद तीनों दोस्तों ने जमकर शराब पी थी. शराब के नशे में तीनों दोस्त वहीं चट्टान पर सो गए. जब चंदन और अभिषेक की नींद टूटी तो उन लोगों ने वहां से विनीत को गायब पाया. 2 दिन बीत जाने के बाद भी विनीत का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जलप्रपात में उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. विनीत के परिजन प्रशासन पर इस मामले को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं.