आयरन फैक्ट्री में काम के दौरान छत से गिरने से मजदूर की मौत, फैक्ट्री प्रबंधन ने परिजनों को सौंपा 5 लाख रुपए का चेक - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: जिले के गुमो स्तिथ जेकेआई इंफ्रास्ट्रक्चर फैक्ट्री में काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. गया के बाराचाटी का रहने वाला मजदूर मतलु यादव फैक्ट्री में बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काफी ऊपर चढ़ा हुआ था. जिसके बाद उतरने के दौरान ऊपर से वह सीधा नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. फिलहाल, पुलिस मजदूर की मौत की जांच कर रही है. इधर, फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा मजदूर की मौत को सामान्य दुर्घटना बताकर परिजनों को 5 लाख रुपए का चेक सौंप कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की है. इसके अलावा मृतक के परिजनों को दाह-संस्कार के लिए अलग से 75 हजार रुपए भी दिए गए. घटना के बाद से मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. आपको बता दें कि फैक्ट्री में मजदूरों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. जान जोखिम में डालकर मजदूर यहां काम करते हैं, जबकि स्थानीय लोगों के बजाए बाहरी मजदूरों को यहां काम पर लगाया जाता है, ताकि किसी हादसे के बाद मामले का निपटारा ले दे कर किया जा सके.