बोकारो पहुंची वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी, डीसी ने कहा- गर्व का क्षण
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 18, 2023, 10:14 AM IST
बोकारोः झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप की ट्रॉफी मंगलवार को बोकारो पहुंची. ट्रॉफी का अनावरण जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी बोकारो प्रियदर्शी आलोक, डीडीसी कीर्ति श्री, चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने संयुक्त रूप से किया. बताते चले की वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप 2023 का आयोजन रांची में 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक किया जा रहा है. इसी कड़ी में ट्रॉफी को झारखंड के सभी जिलों में घुमाया जा रहा है, जिससे कि खेल के प्रति बच्चों में उत्साह जागृत हो. मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि हम बोकारो वासियों के लिए गर्व की बात है कि यह आयोजन झारखंड में हो रहा है. आज हम लोगों ने वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप की ट्रॉफी का अनावरण किया है. आज का दिन हम सभी बोकारो वासियों के लिए गौरव का क्षण है. हमें उम्मीद है कि सफलतापूर्वक इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. खेल के सभी मापदंडों को हम अच्छे से पूरी कर पूरे देश और दुनिया के सामने एक अच्छा उदाहरण पेश करने का काम करेंगे.