VIDEO: बोकारो में 45 हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण - Bokaro News
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो के पेटरवार प्रखंड के तेनुघाट डैम के किनारे मिर्जापुर गांव में 45 हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है (Herd of elephants in Bokaro). हाथियों के जमा रहने से ग्रामीणों में दहशत है. हाथियों का झुंड बोकारो जिला में प्रवेश होने के बाद गोमिया कसमार जारीडीह में भी एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. स्थानीय ग्रामीण हाथियों को आवाज देकर भगाने में भी लगे हुए हैं. लेकिन इसका कोई असर हाथियों के झुंड पर नहीं होता दिख रहा है. हाथियों के अचानक आ जाने से लोगों को फसल बर्बाद होने का भी डर सता रहा है. पहले यह हाथियों का झुंड रामगढ़ जिले में विचरण कर रहा था, लेकिन अब इसका प्रवेश पेटरवार प्रखंड के इलाके में हो गया है. हालांकि, हाथियों के झुंड ने फसलों को भी बर्बाद करना शुरू कर दिया है. वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है. हाथियों का झुंड कल से ही पूरे इलाके में विचरण करता देखा गया है. अधिकारी हाथियों से छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत दे रहे हैं लेकिन, वन विभाग इस पर कोई ठोस पहल करता नहीं दिख रहा है. जिला कसमार जरीडीह प्रखंड के अलावा गोमिया में भी हाथियों का झुंड अक्सर आता है और फसल घर आदि को क्षतिग्रस्त कर देता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST