Video: खूंटी में घास-फूस, मिट्टी और कागज से बना है इको फ्रेंडली पंडाल, कारीगरों ने पंडाल को दिया प्राकृतिक लुक

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2023, 10:27 PM IST

thumbnail

खूंटी: जिले के नेताजी चौक में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है. आकर्षक पूजा पंडाल बनाने में बंगाल के कारीगरों ने दो महीने तक दिन-रात मेहनत की है. 20 लाख रुपये की लागत से बने इको-फ्रेंडली पंडाल में घास-फूस, बांस क्राफ्ट, हुगला, मिट्टी, कागज, पक्षी पंख और अन्य प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग करके एक नया रूप दिया गया है. पंडाल की सजावट में मिट्टी के घड़े, चिड़िया, फूल, पत्तियां, बांस की कलाकृतियां आदि सहित विभिन्न आकर्षक वस्तुओं को डिजाइन कर सजाया गया है. मां दुर्गा के सम्मान में लाल रंग से सजाए गए प्राकृतिक दृश्य और विद्युत सजावट शोभा बढ़ा रही है. पंडाल को प्राकृतिक संसाधनों से आकर्षक बनाया गया है, यानी पहली नजर में मां दुर्गा की भव्यता के साथ-साथ आम लोगों पंडाल की बेहतर कारीगरी का भी आनंद उठा रहे हैं. लोग माता रानी के दर्शन के साथ-साथ 2 मिनट रुककर पंडाल की खूबसूरती भी निहारने लगे हैं. नेताजी चौक स्थित पंडाल में हर साल कोलकाता से आये कारीगर अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं. पंडाल को आकर्षक बिजली की रोशनी से भी सजाया गया है, जिससे अलग-अलग रंगों में निकलने वाली बिजली की रोशनी माता रानी के दरबार को अलौकिक रूप दे रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.