Video: एशियन हॉकी चैंपियनशिप की ट्रॉफी पहुंची कोडरमा, खिलाड़ी और खेल प्रेमी उत्साहित - महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 18, 2023, 10:47 PM IST
कोडरमा: रांची में होने वाली महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप की ट्रॉफी आज कोडरमा पहुंची. कोडरमा समाहरणालय परिसर में विधायक डॉ नीरा यादव और उपायुक्त मेघा भारद्वाज समेत अधिकारियों और खिलाड़ियों ने ट्रॉफी का अनावरण किया. बता दें कि महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप 27 अक्टूबर से रांची में होगी, जिसमें भारत, जापान, चीन, मलेशिया के अलावा कोरिया और थाईलैंड की टीमें हिस्सा ले रही हैं. लोगों को एशियन हॉकी चैम्पियनशिप से जोड़ने के लिए यह ट्रॉफी राज्य के सभी 24 जिलों का भ्रमण कर रही है. ट्रॉफी के अनावरण के लिए समाहरणालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जहां लोगों को महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन के बारे में जानकारी दी गयी. इसके बाद ट्रॉफी को लोगों के दर्शन के लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए पूरे शहर में घुमाया गया. इस अवसर पर जिले के हॉकी खिलाड़ी उपस्थित थे. मौके पर मौजूद विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी की जिम्मेदारी झारखंड को मिली है, जो गर्व की बात है और आज विजेता टीम को दी गयी ट्रॉफी कोडरमा पहुंच गयी है, जिसे देखने के लिए खिलाड़ी और खेल प्रेमी उत्साहित हैं. उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके लिए इनडोर स्टेडियम का निर्माण कराया गया है. साथ ही आज इस ट्रॉफी के अनावरण के जरिए लोगों को खेल के प्रति प्रोत्साहित भी किया जा रहा है.