हेमंत सोरेन ने अधिकारी नहीं बल्कि वसूली गैंग को बैठाया है, धनबाद में अपराध पर बोलीं केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी - गिरिडीह न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 2, 2023, 8:34 PM IST
Annapurna Devi statement on crime in Dhanbad. गिरिडीह: धनबाद में अपराधियों द्वारा लगातार तांडव मचाया जा रहा है. व्यवसाइयों को आए दिन धमकी मिल रही है. ऐसे में भाजपा हेमंत सरकार को घेर रही है. शनिवार को गिरिडीह पहुंची केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए धनबाद में तैनात पदाधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाया. मंत्री ने कहा कि धनबाद में अपराध चरम पर है. आर्थिक अपराध भी खूब किया जा रहा है. अवैध कोयला का खेल चल रहा है. ऐसा लगता है कि हेमंत सरकार ने अधिकारियों को नहीं बल्कि वसूली करने वालों को बैठाया है. कहा कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. हेमंत सरकार की नाकामी कानून व्यवस्था को दर्शाती है. मंत्री अन्नपूर्णा गिरिडीह के बराकर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गिरिडीह आई हुईं थी.