बाल बाल बचे रामगढ़ थाना के एएसआई और पुलिसकर्मी। मौत का मंजर था सामने - रामगढ़ न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़ चुट्टुपालु घाटी चेटर मोड़ के पास रॉग साइड से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस पेट्रोलिंग वैन को सीधी टक्कर मार दी (Truck collides with police patrolling van) और लगभग 25 से 30 मीटर ट्रक में फसकर पेट्रोलिंग गाड़ी पीछे घसीटटा रहा और फिर पीसीआर गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और ट्रक तेजी से आगे चला गया और करीब 3 किलोमीटर बाद एक गड्ढे में उतर गया. इस घटना में गनीमत यह रहा कि रामगढ़ पुलिस के एएसआई के साथ-साथ पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए. घटना के बारे में रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर अभय कृष्ण गिरी ने बताया कि रॉग साइड से आ रही ट्रक ने पीसीआर वैन को सीधी टक्कर मार दी और करीब 25 से 30 मीटर ट्रक में फस कर डिवाइडर में टकराते हुए चढ़ गया और इसमें एएसआई के साथ 3 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST