Ramgarh News: ट्रैफिक पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान, गुलाब देकर लोगों को दी जानकारी - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18350681-thumbnail-16x9-ramgarh.jpg)
रामगढ़: जिले के भुरकुंडा में स्कूल के साथ-साथ सड़कों पर सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट लगाए लोगों को सुरक्षा के बारे में बताया गया. वहीं बिना हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े गये बाइक सवार को गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए जागरूक किया गया. जागरुकता अभियान के दौरान कहा गया कि हेलमेट आपकी सुरक्षा में कितनी जरूरी है, सड़क दुघर्टना में इसका पता चलता है. आज अभिभावकों के नजरअंदाज और लापरवाही के कारण स्कूली बच्चे बिना लाइसेंस और हेलमेट के एक बाइक पर तीन-तीन सवार होकर चल रहे हैं और पकड़े जा रहे हैं. इसी को लेकर स्कूल में बच्चों को हेलमेट, सीट बेल्ट और सड़क पर चलने के दौरान ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई. बच्चों को उनकी जान माल की सुरक्षा के लिए समझाया गया कि हेलमेट कितना जरूरी है. अगर लोग जागरूक नहीं हुए तो ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा. भुरकुंडा थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश अनुसार सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा सके.