पांच घरों में चोरी से पुलिस रेस, झरिया से जेवरात बरामद किए - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: जिले में इन दिनों अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं और पुलिस लाचार बनी हुई है. 31 अक्टूबर को छठ पूजा के दिन सुबह अर्घ्य के दिन सुदामडीह थाना क्षेत्र के बी टाइप टू नंबर और न्यू माइनस कॉलोनी के पांच घरों में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था (Theft In Dhanbad At Chhath Puja 2022 ). यहां से चोर लगभग 25 लाख की संपत्ति समेट ले गए थे. एक साथ पांच घरों में चोरी से लोग आक्रोशित हो गए थे और लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस मामले में सुदामडीह पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार को सोनू अंसारी नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर सिंदरी अनुमंडल क्षेत्र के कई थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया और झरिया के सोना पट्टी निवासी सतीश के घर और दुकान पर छापेमारी करते हुए कई सामान बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस को सतीश नहीं मिला. फिलहाल पुलिस सतीश के साले विशाल सोलंकी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस को आठ लाख के जेवरात मिल गए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST