VIDEO: देखिए, कैसे हाई टेंशन तार की चपेट में आया ताजिया - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शनिवार सुबह बोकारो की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया. मुहर्रम के दौरान हुए एक हादसे से इलाके में मातम पसर गया. प्रत्यक्षदर्शी और खेतको मुखिया शब्बीर ने इस घटना का आंखों देखा हाल बताया. मुखिया ने कहा कि बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र खेतको में मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था. इसी दौरान ताजिया उठाने के क्रम में ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन लाइन उसमें सट गया. क्योंकि ताजिया के ऊपर कुछ भाग में लोहा निकला हुआ था. उसी लोहे के साथ बिजली के तार का संपर्क होने से तेज रोशनी और आवाज के साथ पूरे ताजिया में करंट दौड़ गयी. इसी करंट के कारण ताजिया में रखा बैटरी धमाके के साथ फट गया. इस हादसे में 4 लोग की मौत हो गई और 8 लोग जख्मी हो गए. सभी को बोकारो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मुखिया ने बताया कि वो लोगों को मना भी कर रहे थे कि रूको रूको लेकिन इतने में ही ताजिया बिजली के तार के संपर्क में आ गयी. वहीं इस हादसे की जानकारी मिलने पर मंत्री बेबी देवी अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की है.