भगवान बिरसा के वंशज सुखराम के घर की हो रही पेंटिंग, पीएम आगमन को लेकर जानिए उनकी क्या है उम्मीद - Jharkhand news

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2023, 11:30 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 11:03 AM IST

खूंटी: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर आमजनों में जहां उत्साह है, वहीं बिरसा मुंडा के वंशज भी प्रधानमंत्री के दौरे से कई उम्मीद लिए बैठे हैं. प्रधानमंत्री उलिहातू में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और उनके परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर बिरसा मुंडा के परपौत्र सुखराम मुंडा ने कहा कि बिरसा मुंडा के गांव में कई मंत्री पहुंचे लेकिन देश के प्रधानमंत्री पहली बार आएंगे. ऐसे में गांव की दशा दिशा बदल सकती है. अपने कच्चे मकान के पास बैठे सुखराम मुंडा ने आगे बताया कि हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के आने के बाद घर पक्का हो जाएगा. सीधे सरल सुखराम मुंडा ने आगे बताया कि पक्के मकान और गांव के विकास के लिए उन्होंने कई नेताओं मंत्रियों के पास फरियाद की, लेकिन गांव की तस्वीर नहीं बदली. उलिहातू में बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थान होता तो यहां के बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ते. प्रधानमंत्री के खूंटी आगमन को लेकर गांव में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बिरसा मुंडा के वंशज के कच्चे मकान को भी रंग रोगन कर चमकाया गया है. Sukhram descendant of Lord Birsa.

Last Updated : Nov 16, 2023, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.