Truck Caught Fire in Koderma: हाई टेंशन तार की चपेट में आने से धू-धूकर जला हाईवा, चालक की स्तिथि गंभीर, रिम्स रेफर
कोडरमा: कोडरमा के तिलैया-गझंडी रोड में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब हाई टेंशन तार की चपेट में आने से अचानक हाईवा धू-धूकर जलने लगा. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने भयावह रूप धारण कर लिया था. हाईवा पर बोल्डर लोड था और बोल्डर का ऊपरी हिस्सा हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. देखते ही देखते हाई वोल्टेज करंट से हाईवा में आग लग गई और चालक भी आग में झुलस गया. बाद में स्थानीय लोगों की सूचना पर लाइन काटी गई और ड्राइवर को हाईवा से बाहर निकाला गया. प्राथमिक इलाज के बाद ड्राइवर को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के तकरीबन आधे घंटे बाद पहुंची फायर बिग्रेड की टीम को भी आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस घटना में हाईवा पूरी तरह से जल गया है. मौके पर पहुंचे तिलैया थाना के सब इंस्पेक्टर सोनी प्रताप ने बताया कि लोगों की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि हाईवा डहुवाटोल पत्थर खदान से नियमों को ताक पर रख कर ओवर लोड आ रहा था, जिसके कारण यह घटना घटी.