Easter in Khunti: ईसाईयों का प्रमुख पर्व ईस्टर आज, चर्च और कब्रिस्तान में की गई विशेष प्रार्थना - ईटीवी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
खूंटी: ईसाईयों का प्रमुख पर्व ईस्टर आज मनाया जा रहा है. गुडफ्राइडे के बाद वाले रविवार को ईस्टर (पास्का पर्व) मनाया जाता है. जीईएल, रोमन कैथोलिक, सीएनआई समेत सभी चर्च और कब्रिस्तान में सामूहिक रूप से पास्का पर्व की विशेष प्रार्थना की गयी. इतिहास और बाइबल के अनुसार, गुडफ्राइडे के बाद यानी तीसरे दिन ईसा मसीह मौत से जी उठे और स्वर्ग खुल गया था. धार्मिक ग्रंथ बाइबल के अनुसार ईसा मसीह के पुनरुत्थान के साथ ही मोक्ष प्राप्ति की शुरुआत होती है. जी उठना पर्व अर्थात ईस्टर का त्योहार मृत ईसाइयों के पुनरुत्थान की याद दिलाती है. इसलिए प्रोटेस्टेंट ईसाई अपने-अपने मृत परिजनों की कब्रों की साफ सफाई कर कब्रों पर पुष्प अर्पित करते हैं और मृतकों के लिए विशेष प्रार्थना करते हैं.
कैथोलिक ईसाई ईस्टर के दिन शनिवार मध्यरात्रि और रविवार सुबह चर्च में पास्का जागरण की विशेष प्रार्थनाएं करते हैं. चर्च में स्पेशल मोमबत्ती प्रकाश के प्रतीक के रूप में जलाई जाती है और बपतिस्मा का करार दोहराया जाता है. पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर और नगाड़ों के साथ यीशु के जी उठने की खुशी में गीत गाकर प्रार्थनाएं की जाती हैं. ऐसी मान्यता है कि ईसा मसीह के जी उठने के साथ ही अंधकार का राज समाप्त होता है और ख्रीस्त की ज्योति पूरे संसार को प्रकाशमय बना देती है.