VIDEO: चुनाव की सुकून देने वाली तस्वीर, दिव्यांग-बुजुर्ग की मदद कर रहे हैं जवान - मतदान में दिव्यांगों को मदद
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 5, 2023, 11:37 AM IST
गिरिडीह: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. मतदान केंद्र पर तरह-तरह की तस्वीरें देखने को मिल रहीं हैं. यहां बुजुर्ग, दिव्यांग भी पहुंच रहे हैं. इन बुजुर्गों और दिव्यांगों को मदद देने के लिए केंद्र में तैनात सहिया दीदी के साथ सुरक्षा बल के जवान भी तत्पर हैं. ऐसी तस्वीरें छछंदो पंचायत के बूथ नंबर 80 में देखने को मिली. 80 नंबर बूथ पर पहुंचने वाले बुजुर्ग व दिव्यांग को केंद्र के अंदर तक ले जाने का काम सुरक्षा बल के जवान व सहिया दीदी के साथ आंगनबाड़ी केंद्र सेविका कर रहीं थीं. इसी तरह नागाबाद बूथ में बुजुर्ग पिता को गोद में लेकर पुत्र बूथ पर पहुंचा. ऐसी तस्वीरें कई बूथों पर देखने को मिली. बूथ नम्बर 80 पर पहुंची 90 वर्षीय भगिया देवी ने बताया कि जब तक उसके शरीर में जान है तब तक वह मतदान करेगी.