चैती छठ के गीतों से भक्तिमय हुआ माहौल, डूबते हुए सूर्य को दिया गया अर्ध्य - गिरिडीह में चैती छठ
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह: चैती छठ को लेकर गिरिडीह का माहौल भक्तिमय हो गया है. शहर में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सोमवार की शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया गया. इस दौरान शहर के अरगाघाट में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी. लोगों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया. मंगलवार की सुबह उदयमान सूर्य को अर्ध्य देते ही चार दिवसीय इस पर्व का समापन हो जाएगा. इधर छठ घाट में उमड़ी भीड़ को देखते हुए शहर में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. पुलिस इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी दलबल के साथ घाट पर डटे रहे. इधर, शहर से सटे कई गांव में चैती छठ पर्व मनाया जा रहा है. बराकर नदी में भी अर्ध्य देने लोग पहुंचे.