ETV Bharat / state

झारखंड में 34 डिग्री के पार पहुंचा अधिकतम पारा, सर्दी के सितम से मिली राहत, अभी जारी रहेगा तापमान में उतार-चढ़ाव - JHARKHAND WEATHER

झारखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. सुबह-शाम ठंड और दिन में लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है.

Jharkhand Weather
रांची में तेज खिली हुई धूप. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2025, 3:44 PM IST

रांचीः फरवरी माह की 4 तारीख आते-आते झारखंड में मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह 10:00 बजे के बाद से ही लोगों को सूर्य की तपिश सताने लगी है. तेज पछुआ हवा चलने से मौसम शुष्क हो गया है और अधिकतम पारा तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे के भीतर सरायकेला का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. इसका मतलब यह नहीं कि सर्दी छू मंतर हो गई है. मौसम केंद्र रांची के मुताबिक अभी सर्दी से पीछा छूटता नहीं दिख रहा है. क्योंकि पिछले 24 घंटे में चतरा में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है.

जानिए कैसा रहेगा अगले दो दिनों का तापमान

मौसम केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. ऐसे में 15 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान दर्ज होने का अनुमान है, लेकिन इसके बाद के तीन दिनों के दौरान न्यूनतम पारा में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. लिहाजा, 11 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान पहुंचने से सर्दी फिर से सताने लगेगी. राहत की बात है कि अगले पांच दिनों तक सुबह में कोहरा और धुंध के बाद आसमान साफ रहेगा. इस बीच कभी-कभार आंशिक बादल भी देखने को मिल सकते हैं.

कई जिलों का तापमान 30 डिग्री के पार

पिछले 24 घंटे में सरायकेला के अलावा कई जिलों का अधिकतम पारा 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ है. इस क्रम में सिमडेगा में 31.3 डिग्री सेल्सियस, खूंटी में 32 डिग्री सेल्सियस, पाकुड़ में 30.9 डिग्री सेल्सियस, बहरागोड़ा में 30.6 डिग्री सेल्सियस और जगन्नाथपुर में 30.5 डिग्री तक पारा पहुंच गया है. आंकड़े बता रहे हैं कि झारखंड के ज्यादातर जिलों में दिन में गर्मी के अलावा सुबह और शाम के वक्त सर्दी का एहसास होगा. लिहाजा, बदलते मौसम के मद्देनजर स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना जरूरी है.

रांचीः फरवरी माह की 4 तारीख आते-आते झारखंड में मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह 10:00 बजे के बाद से ही लोगों को सूर्य की तपिश सताने लगी है. तेज पछुआ हवा चलने से मौसम शुष्क हो गया है और अधिकतम पारा तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे के भीतर सरायकेला का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. इसका मतलब यह नहीं कि सर्दी छू मंतर हो गई है. मौसम केंद्र रांची के मुताबिक अभी सर्दी से पीछा छूटता नहीं दिख रहा है. क्योंकि पिछले 24 घंटे में चतरा में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है.

जानिए कैसा रहेगा अगले दो दिनों का तापमान

मौसम केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. ऐसे में 15 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान दर्ज होने का अनुमान है, लेकिन इसके बाद के तीन दिनों के दौरान न्यूनतम पारा में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. लिहाजा, 11 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान पहुंचने से सर्दी फिर से सताने लगेगी. राहत की बात है कि अगले पांच दिनों तक सुबह में कोहरा और धुंध के बाद आसमान साफ रहेगा. इस बीच कभी-कभार आंशिक बादल भी देखने को मिल सकते हैं.

कई जिलों का तापमान 30 डिग्री के पार

पिछले 24 घंटे में सरायकेला के अलावा कई जिलों का अधिकतम पारा 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ है. इस क्रम में सिमडेगा में 31.3 डिग्री सेल्सियस, खूंटी में 32 डिग्री सेल्सियस, पाकुड़ में 30.9 डिग्री सेल्सियस, बहरागोड़ा में 30.6 डिग्री सेल्सियस और जगन्नाथपुर में 30.5 डिग्री तक पारा पहुंच गया है. आंकड़े बता रहे हैं कि झारखंड के ज्यादातर जिलों में दिन में गर्मी के अलावा सुबह और शाम के वक्त सर्दी का एहसास होगा. लिहाजा, बदलते मौसम के मद्देनजर स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना जरूरी है.

ये भी पढ़ें-

अगले 24 घंटे तक तापमान में नहीं होंगे बड़े बदलाव! जानें, मौसम विभाग का पूर्वानुमान - JHARKHAND WEATHER

बसंत पंचमी के दिन खुशनुमा रहेगा झारखंड में मौसम का मिजाज! जानिए अगले पांच दिनों में कैसा रहेगा हाल - JHARKHAND WEATHER REPORT

झारखंड के सभी जिलों में 10℃ से अधिक रिकॉर्ड हुआ न्यूनतम तापमान, ठंड से मिली राहत! - JHARKHAND WEATHER REPORT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.