कई राज्यों के फ्रूट्स से सजा कोडरमा का फल मार्केट, महंगाई पर भारी पड़ रही आस्था - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 18, 2023, 12:10 PM IST
|Updated : Nov 18, 2023, 12:17 PM IST
Chhath Puja 2023. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर कोडरमा बाजार समिति के फल मार्केट में बिक्री खूब हो रही है. कोडरमा बाजार समिति की फल मंडी में कश्मीर के सेव, नागपुर का संतरा, उत्तर प्रदेश का पानी फल, आंध्र प्रदेश का नारियल, हाजीपुर का केला, इलाहाबाद के अमरूद और दूसरे फल मंगाए जाते हैं. इस मंडी में दूसरे प्रदेशों से लगातार यहां फलों का आना जारी है. कोडरमा बाजार समिति का फल मंडी काफी बड़ा है और यहां हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह, बरही, बगोदर और बिहार के रजौली और नवादा से थोक फल विक्रेता फलों की खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. इस बार महंगाई थोड़ी जरूर है लेकिन फिर भी आस्था पर महंगाई का कोई खास असर नहीं देखा जा रहा हैं. छठ को लेकर लोग फलों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बता दें कि शनिवार को खरना है और छठ व्रती दूध, गुड़ से बने प्रसाद को भगवान सूर्य को अर्पित करेंगे, उसके बाद उनका 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा. जिसके बाद 19 नवंबर को व्रती छठ घाटों पर पहुंच कर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे और उसके दूसरे दिन सुबह उदयमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य देंगे.