Video: गिरिडीह के गांव में अजगर का रेस्क्यू - तुकतुको वन संरक्षण समिति

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 8, 2022, 7:17 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

गिरिडीह में सांप जंगल से निकलकर गांव में घुस (Rock python found in Giridih) आया. गांव में अजगर निकलने से ग्रामीण खौफ में आ गए, वहीं उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वनरक्षियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया. जानकारी के अनुसार बगोदर थाना क्षेत्र के तुकतुको गांव में सोमवार को जंगल से निकलकर एक अजगर गांव (Giridih python found) की ओर पहुंच गया. बताया जाता है कि गांव के मैदान में चर रही एक बकरी को अजगर के द्वारा अपना शिकार बनाने का कोशिश की जा रही थी. बकरी चरा रहे ग्रामीणों की नजर जब अजगर पर पड़ी तब शोर मचाने जाने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. उसके बाद ग्रामीणों ने अजगर की बकरी को निवाला बनाने की कोशिश को विफल कर दिया. सूचना मिलने पर तुकतुको वन संरक्षण समिति के अध्यक्ष भुनेश्वर महतो भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना देते हुए अजगर को पकड़ने और जंगल में छोड़ने की मांग की. इसके बाद वनरक्षी डीलो दास एवं संचित कुमार मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत एवं ग्रामीणों के सहयोग से अजगर सांप को बोरा में सुरक्षित भरा गया और सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ा (snake recovered from Giridih) गया. वहीं मौके पर वन संरक्षण समिति के सचिव रामदेव महतो, राजेश ठाकुर, धीरज कुमार, संतोष ठाकुर, सोनू सिंह, मंकु सिंह, वीरेंद्र पटेल, पवन कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.