Mandar Assembly By-election: रांची डीसी-एसएसपी ने किया बूथों का निरीक्षण - Ranchi DC
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव (Mandar Assembly By-election) में दोपहर 1 बजे तक 44.81 फीसदी मतदान हुए हैं. इधर मतदान का जायजा लेने निकले रांची डीसी-एसएसपी ने शांतिपूर्ण मतदान होने का दावा किया है. डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सभी जगहों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों की तैनाती की गई है. लोग भयमुक्त और निष्पक्ष रूप से मतदान में हिस्सा ले रहे हैं. डीसी छवि रंजन ने कहा कि कुछ जगहों पर ईवीएम में आई तकनीकी खराबी की सूचना के बाद तत्काल उसे बदल दिया गया और मतदान निर्बाध रूप से जारी है. वहीं एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि मतदान के दौरान किसी तरह की अप्रिय वारदात नहीं हुई है. संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा चौकसी बरती जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST