विधायक के नेतृत्व में लातेहार में निकला रामनवमी जुलूस, आकर्षक झांकियां देखकर लोग हुए मंत्रमुग्ध
🎬 Watch Now: Feature Video
लातेहार जिला मुख्यालय में विधायक वैद्यनाथ राम के नेतृत्व में रामनवमी पूजा महासमिति की जुलूस निकाली गई. जुलूस में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. इस दौरान विभिन्न अखाड़ों के द्वारा आकर्षक झांकियां भी निकाली गई. जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. रामनवमी के दौरान ठाकुरबाड़ी महावीर मंदिर रामनवमी पूजा समिति के द्वारा भक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें बाहर से आए कलाकारों के द्वारा भगवान शिव के तांडव, सती वियोग के अलावे राधा कृष्ण के रासलीला का भी प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व विधायक वैद्यनाथ राम ने लातेहार मुख्य अखाड़ा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया और लाठी खेल कर जुलूस का शुभारंभ किया. मौके पर विधायक ने कहा कि रामनवमी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्म का त्यौहार है. परंतु इस दिन लोग उनके सबसे प्रिय भक्त भगवान हनुमान की पूजा करते हैं. यह त्यौहार हमें सिखाता है कि भक्त यदि सच्चे मन से भगवान की आराधना करे तो भगवान उसे अपना प्रिय बना लेते हैं. इससे पहले मुख्य अखाड़ा के पुजारी त्रिभुवन पांडे, समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार और महामंत्री अंकित पांडेय के द्वारा अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत भी किया गया.