VIDEO: खूंटी के छठ घाटों में तैयारी पूरी, डेंजर तालाबो में खतरे का निशान, नाव और गोताखोर भी तैनात - Khunti News
🎬 Watch Now: Feature Video
खूंटी जिला के छठ घाटों में (Chhath Ghats of Khunti) महापर्व को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. तालाबों की साफ-सफाई का कार्य अंतिम चरण में है. नगर पंचायत के सफाईकर्मियों द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के सभी प्रमुख छठ घाटों की साफ सफाई कर ली गयी है. वहीं, खतरनाक तालाबों और नदियों में लाल घेरा दिया गया है. यही नहीं सुरक्षा की दृष्टि से नाव और गोताखोर भी तैनात किए गए हैं. खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र समेत जिला में लगभग एक दर्जन छठ घाट हैं, जहां भारी संख्या में छठव्रतियों की भीड़ रहती है. मुख्य रूप से 5 मुख्य छठ घाट बनाए गए हैं, राजा तालाब, साव तालाब, चौधरी तालाब, तजना नदी घाट और एसडीओ तालाब. प्रत्येक साल छठ को लेकर जिला प्रशासन भी छठ घाटों की साफ सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी निभाता रहा है. सभी छठ घाटों में पानी की गहराई के मद्देनजर डेंजर जोन की मार्किंग भी कराने का निर्देश है. साथ ही भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मजिस्ट्रेटों को भी ड्यूटी में लगाने का निर्देश है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST