पोषण सखियों की मांग, मानदेय बढ़ोतरी और सेवा अवधि में विस्तार दे हेमंत सरकार - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः सेवा से हटाई गई राज्य की पोषण सखी(Poshan Sakhi) गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(cm hemant soren) से गुहार लगाने पहुंची. इस वर्ष 1 अप्रैल से हटाई गई राज्य की 10,388 पोषण सखियों ने सरकार से उनकी सेवा फिर से बहाल करने की लगातार मांग की. प्रोजेक्ट भवन पहुंची पोषण सखी संघ के अध्यक्ष और महासचिव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार जरूर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की तरह मानदेय में वृद्धि के साथ सेवा विस्तार करेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST