झारखंड अब भगवान भरोसे! नियोजन नीति रद्द होने पर सियासत तेज, जानिए माननीयों का क्या है कहना - रांची न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 20, 2022, 8:21 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में नियोजन नीति का मुद्दा छाया रहा (Politics on issue of planning policy). सदन के बाहर विपक्ष के साथ साथ सत्तापक्ष के विधायक भी सरकार को त्रुटिपूर्ण नियोजन नीति बनाने के लिए कोसते रहे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम ने तो इतना तक कह दिया कि झारखंड अब भगवान भरोसे ही बचेगा. इधर भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जब हेमंत सरकार ने झारखंड के युवाओं को छलने का काम किया है. जब झारखंड हाई कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया तब राजभवन जाने का नाटक किया जा रहा है. भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि हेमंत सरकार बैकफुट पर रिवर्स गियर में चल रही है. कांग्रेस विधायक दीपिका सिंह पांडे ने विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसमें पक्ष और विपक्ष दोनों को बेहद ही संवेदनशील होना पड़ेगा क्योंकि हाई कोर्ट के फैसले के बाद झारखंड के लाखों युवा हताशा में है और उनके मन में कई तरह की बातें आ रही है ऐसे में हम सभी की जिम्मेवारी हैं कि राज्य में ऐसी नियोजन नीति बनाई जाए जिससे यहां के लोगों को लाभ मिल सके.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.