कोडरमा: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर लोन की किस्त चुकाने से बचने के लिए अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी और इसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि आरोपी पति कृष्णा यादव ने अपनी पत्नी के नाम पर चार पहिया, दो पहिया और ग्रुप लोन लिया था. वह लोन की किस्त चुकाने से बचना चाहता था. इससे छुटकारा पाने के लिए उसने अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनाई.
पत्नी की हत्या करने के बाद उसने इसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की और कोडरमा थाने में अपनी पत्नी की सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज करा दिया.
एसपी ने बताया कि शुरुआत में पुलिस को मामला सड़क दुर्घटना का लगा, लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट में देखा कि मृतका की गर्दन की हड्डी टूटी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने पति से सख्ती से पूछताछ की तब मामले का खुलासा हुआ. मृतका के पति ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी.
यह भी पढ़ें:
सहेली पर ही लगा अपनी दोस्त की हत्या का आरोप, मां मांग रही है इंसाफ
बीमा रकम पाने के लिए पिता का मर्डर किया, बेटे ने सड़क पर फेंकी लाश
महिला से अवैध संबंध का आरोप! शख्स को बांधकर बेरहमी से पीटा, आग लगाई और कर दी हत्या