Navratri 2023: 37 लाख की लागत से बन रहा है रांची के ओसीसी पूजा समिति का पंडाल, ग्लास पेंटिंग की दिखेगी खूबसूरती - Ranchi News
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 2, 2023, 2:20 PM IST
|Updated : Oct 13, 2023, 2:44 PM IST
रांची: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. अलग-अलग तैयार हो रहे पूजा पंडालों के बीच बांग्ला स्कूल का दुर्गोत्सव बेहद खास होता है. हर साल यहां की ओसीसी पूजा समिति द्वारा बनाए जाने वाला पंडाल रांची के श्रेष्ठ पंडाल में से एक होने का इनाम जीतता रहा है. इस बार भी ओसीसी दुर्गा पूजा समिति द्वारा बेहद खास पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. ओसीसी दुर्गा पूजा समिति द्वारा 37 लाख की लागत से पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल स्थित हुगली के कारीगर इसे अंतिम रूप देने में लगे हैं. हर दिन 07 से 10 घंटे मेहनत कर कारीगर पंडाल को आकर्षक रूप प्रदान करने में लगे हैं. इस बार मां की 13 फीट ऊंची प्रतिमा बन रही है, जो आकर्षण का केंद्र होगी. मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, गणेश और कार्तिकेय भी विराजमान होंगे. ओसीसी दुर्गा पूजा समिति के सदस्य नवीन कर्मकार ने बताया कि इस बार पंडाल की थीम अल्पना (रंगोली) है. इस तरह का पंडाल एक बार कोलकाता में बन चुका है. रांची में शारदीय नवरात्र में कई पूजा पंडालों का पट महापंचमी के दिन खुलेगा. ओसीसी द्वारा मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना के साथ पंडाल का पट खोल दिया जाएगा.