Shardiya Navratri 2022: कोडरमा में नवरात्रि को लेकर उत्साह, मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: कलश स्थापना के साथ ही आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा हो रही है. जैसे जैसे दिन आगे बढ़ेगा दुर्गा पूजा की धूम बढ़ती जाएगी. कोडरमा में पूजा को लेकर मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम स्वरूप देने में कारीगर दिन रात लगे हुए हैं(Navratri preparation in koderma ). वहीं पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. साथ ही पूजा पंडालों के चारों तरफ आकर्षक विद्युत सज्जा की भी तैयारी की जा रही है. कोडरमा के महाराणा प्रताप चौक पर दुर्गा पूजा पंडाल को केदारनाथ का स्वरूप दिया जा रहा है. बंगाल से 25 कारीगरों की टीम पिछले 20 दिनों से दिन रात पूजा पंडालों को अंतिम स्वरूप देने में लगे हुए हैं. जिला प्रशासन ने पूजा पंडालों में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों से दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से नहीं किया जा रहा था लेकिन इस बार पूजा पंडाल के आयोजकों द्वारा भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पूजा पंडालों के आयोजकों द्वारा इस बार दुर्गा पूजा में आकर्षक इंतजाम किए जा रहे हैं. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला में लजीज व्यंजनों के स्टॉल, बच्चों के लिए झूले का भी इंतजाम किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST