ETV Bharat / state

महाकुंभ में स्नान को लेकर लोगों में भारी उत्साह, बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों व बसों के जरिए पहुंच रहे हैं प्रयागराज - MAHAKUMBH 2025

कोडरमा से भारी संख्या में श्रद्धालु बस या निजी वाहन से प्रयागराज के महाकुंभ पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए कई बसें चलाई गई हैं.

devotees-are-arriving-from-koderma-in-mahakumbh-prayagraj
बस के जरिए महाकुंभ की यात्रा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 31, 2025, 1:27 PM IST

कोडरमा: प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान को लेकर देश ही नहीं विदेशों में भी भक्ति की बयार बह रही है. रेलमार्ग, सड़क परिवहन के जरिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और स्नान कर जीवन को सार्थक बना रहे हैं.

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भीड़

144 वर्षों के बाद दुर्लभ खगोलीय संयोग के साथ आयोजित महाकुंभ में स्नान के लिए धूम मची है. महाकुंभ स्नान और 144 साल के संयोग के साथ हर कोई त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए बेताब है. श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ रही है कि ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रही है तो कई ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के कारण रिजर्व बोगियां भी नहीं खुल पा रही है.

संवाददाता भोला शंकर की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

ऐसे में लोग निजी वाहनों, बसों से प्रयागराज के महाकुंभ पहुंच रहे हैं. पिछले तीन दिनों में कोडरमा के अलग-अलग क्षेत्रों से करीब 50 रिजर्व बसें खुली. जबकि आने वाले दिनों के लिए अग्रिम बुकिंग की जा रही है. जो लोग प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे हैं, उनमें तो उत्साह दिख ही रहा है, लेकिन जो लोग महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट चुके हैं, उनका भी उत्साह कम नहीं है. प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए किए गए इंतजामों की प्रशंसा भी कर रहे हैं.

कोडरमा से प्रयागराज के लिए दो पैकेज की सुविधा

इधर, ट्रेनों में लोगों को सुरक्षित सफर कराने के लिए आरपीएफ और जीआरपी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. कोडरमा के रास्ते प्रयागराज जाने वाली तमाम ट्रेनें खचाखच भरी हुई हैं तो दूसरी तरफ बस सेवा में श्रद्धालुओं के लिए दो पैकेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पहला पैकेज कोडरमा से प्रयागराज स्नान कर दो दिन में वापसी के लिए 1800-2000 रुपये किराया लिया जा रहा है. वहीं, दूसरे पैकेज में कोडरमा से प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी और विंध्याचल धाम के दर्शन और चार दिन की यात्रा का शुल्क 2500-3000 रुपये प्रति व्यक्ति है.

बस एसोसिएशन के महासचिव मनोज सहाय पिंकू ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग बस के जरिए प्रयागराज जा रहे हैं. उनकी हर सुविधा का ख्याल भी रखा जा रहा है. बता दें कि अब तक तकरीबन 27 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में महास्नान कर लिया है और यह सिलसिला 26 फरवरी तक अनवरत जारी रहेगा. कोडरमा से भी बड़ी संख्या में लोग ट्रेन, बस और निजी वाहनों से प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ मेले में दुमका के दो लोग लापता, परिजन परेशान, तलाश जारी

भगदड़ के बाद कुंभ के रास्ते पर बढ़ाई गई निगरानी, यूपी प्रशासन ने झारखंड पुलिस से किया संपर्क

झारखंड के लोगों को कुंभ जाने में हो सकती है परेशानी! बिहार सरकार ने सील की अपनी सीमा, जानें क्या है कारण

कोडरमा: प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान को लेकर देश ही नहीं विदेशों में भी भक्ति की बयार बह रही है. रेलमार्ग, सड़क परिवहन के जरिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और स्नान कर जीवन को सार्थक बना रहे हैं.

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भीड़

144 वर्षों के बाद दुर्लभ खगोलीय संयोग के साथ आयोजित महाकुंभ में स्नान के लिए धूम मची है. महाकुंभ स्नान और 144 साल के संयोग के साथ हर कोई त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए बेताब है. श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ रही है कि ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रही है तो कई ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के कारण रिजर्व बोगियां भी नहीं खुल पा रही है.

संवाददाता भोला शंकर की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

ऐसे में लोग निजी वाहनों, बसों से प्रयागराज के महाकुंभ पहुंच रहे हैं. पिछले तीन दिनों में कोडरमा के अलग-अलग क्षेत्रों से करीब 50 रिजर्व बसें खुली. जबकि आने वाले दिनों के लिए अग्रिम बुकिंग की जा रही है. जो लोग प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे हैं, उनमें तो उत्साह दिख ही रहा है, लेकिन जो लोग महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट चुके हैं, उनका भी उत्साह कम नहीं है. प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए किए गए इंतजामों की प्रशंसा भी कर रहे हैं.

कोडरमा से प्रयागराज के लिए दो पैकेज की सुविधा

इधर, ट्रेनों में लोगों को सुरक्षित सफर कराने के लिए आरपीएफ और जीआरपी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. कोडरमा के रास्ते प्रयागराज जाने वाली तमाम ट्रेनें खचाखच भरी हुई हैं तो दूसरी तरफ बस सेवा में श्रद्धालुओं के लिए दो पैकेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पहला पैकेज कोडरमा से प्रयागराज स्नान कर दो दिन में वापसी के लिए 1800-2000 रुपये किराया लिया जा रहा है. वहीं, दूसरे पैकेज में कोडरमा से प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी और विंध्याचल धाम के दर्शन और चार दिन की यात्रा का शुल्क 2500-3000 रुपये प्रति व्यक्ति है.

बस एसोसिएशन के महासचिव मनोज सहाय पिंकू ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग बस के जरिए प्रयागराज जा रहे हैं. उनकी हर सुविधा का ख्याल भी रखा जा रहा है. बता दें कि अब तक तकरीबन 27 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में महास्नान कर लिया है और यह सिलसिला 26 फरवरी तक अनवरत जारी रहेगा. कोडरमा से भी बड़ी संख्या में लोग ट्रेन, बस और निजी वाहनों से प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ मेले में दुमका के दो लोग लापता, परिजन परेशान, तलाश जारी

भगदड़ के बाद कुंभ के रास्ते पर बढ़ाई गई निगरानी, यूपी प्रशासन ने झारखंड पुलिस से किया संपर्क

झारखंड के लोगों को कुंभ जाने में हो सकती है परेशानी! बिहार सरकार ने सील की अपनी सीमा, जानें क्या है कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.