आद्रा रेल मंडल ने कुछ इस तरह जांची रेलकर्मियों की तत्परता, देखें वीडियो - Adra Railway Division
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबादः जिले के महुदा स्टेशन पर शुक्रवार को आद्रा रेल मंडल(Adra Railway Division) ने मॉक ड्रिल कर कर्मियों की तत्परता को जांचने का काम किया(Mock drill organized to check readiness of railway employees). आद्रा रेल प्रबंधन ने NDRF के साथ मिलकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया. ट्रेन दुर्घटना होने पर रेलवे जिस प्रकार हूटर बजाकर सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होती है सूचना देते उसी प्रकार से मॉक ड्रिल किया गया. लगातार हूटर बजाकर यह जताया गया कि किसी जगह कोई सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हूटर बजने के 5 मिनट के अंदर मंडल के आपदा प्रबंधन दल के सभी अधिकारी और कर्मचारी सेल्फ प्रोपेल्ड एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन पर पहुंच गए. सभी को बताया गया कि गाड़ी संख्या 00047 राची - मसाग्राम एक्सप्रेस ट्रेन महुदा यार्ड में दुर्घटनाग्रस्त हुई है. आद्रा रेल मंडल डीआरएम मनीष कुमार समेत रेलवे अधिकारी और एनडीआरएफ के अधिकारी और कर्मचारियों की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची. दुर्घटनास्थल पर प्राथमिक चिकित्सा, हेल्पलाइन इत्यादि के कई बूथ लगाये गए तथा बचाव कार्य का अभ्यास शुरू किया गया. मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर हेल्पलाइन बूथ खोला गया. हल्की चोटे आने वाले यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा देने तथा गहरी चोटों से पीड़ित यात्रियों को निकटतम अस्पताल भेजने का अभ्यास किया गया. लावारिस पड़े सामानों को लगेज बूथ में पहुंचाया गया. मृत यात्रियों की पहचान करने का अभ्यास भी किया गया. मॉक ड्रिल की समाप्ति पर आद्रा रेल मंडल डीआरएम मनीष कुमार ने बताया कि इस ड्रिल का मूल उद्देश्य सभी रेल कर्मियों की तत्परता की जांच करना था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST