Government Polytechnic at Gohal: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन, शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर- विधायक
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा में जयनगर प्रखंड के गोहाल में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन कर दिया गया है. बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने इसका विधिवत उद्घाटन करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया. विधायक ने कहा कि इस कॉलेज के खुल जाने से जयनगर प्रखंड के इस सुदूरवर्ती गांव में विकास के नए द्वार खुल गए हैं और इस कॉलेज के संचालित यहां होने से इसके आसपास रहने वाले लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज का नया भवन शिक्षा विभाग को हैंड ओवर कर दिया गया है और जल्द ही यहां शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा. जयनगर प्रखंड के गोहाल में तकरीबन 58 करोड़ की लागत से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज तैयार किया गया है. जहां बॉयज हॉस्टल और गर्ल्स हॉस्टल के अलावा एकेडमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग बनकर पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही यहां बच्चों की पढ़ाई भी शुरू कर दी जाएगी. कोडरमा के बागीटांड़ में चल रहे माइनिंग कॉलेज में पढ़ रहे बच्चों को यहां शिफ्ट किया जाएगा और नए सत्र से नए बच्चों का नामांकन भी यहां लिया जाएगा.