VIDEO: मंत्री आलमगीर आलम ने किया साहिबगंज में ध्वजारोहण, गिनाई सरकार की उपलब्धियां - साहिबगंज में ध्वजारोहण
🎬 Watch Now: Feature Video
साहिबगंज: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साहिबगंज में सिदो-कान्हू स्टेडियम में झंडा फहराया. मंत्री आलमगीर आलम ने सर्वप्रथम सिद्धू कानू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद स्टेज पर परेड ग्राउंड में खड़े सिपाही होमगार्ड एनएसएस और स्कूली छात्रों से सलामी ली. फिर एसपी के साथ परेड ग्राउंड में परेड का बारी बारी से निरीक्षण किया. सुबह 9:20 बजे मंत्री ने ध्वजारोहण किया. मंत्री आलमगीर आलम ने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है तब से झारखंड में विकास की धारा बह रही है. बेरोजगारों को भत्ता देने का प्रावधान किया गया है. सावित्री बाई फुले योजना के तहत 18 साल तक की बच्चियों को योजना के लाभ दिया जा रहा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी तीव्र गति से कम किया जा रहा है.