खनन विभाग द्वारा छापामारी, कोयले के अवैध कारोबार का पर्दाफाश - अवैध कोयला पर खनन विभाग की छापेमारी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16461044-990-16461044-1664010398710.jpg)
बोकारो: जिले में कोयले के चल रहे अवैध कारोबार का खनन विभाग ने भंडाफोड़ करते हुए (Mining Department Raid on Illegal Coal) एक ट्रक पर लदे कोयले को जब्त किया है. ट्रक समेत जब्त कोयला को पिंडराजोरा थाना के हवाले कर दिया गया है. यह कोयला लदा ट्रक झारखंड बंगाल की सीमा पर राष्ट्रीय उच्च पथ 32 पर बने चेक पोस्ट के पास जब्त किया गया. इस कार्रवाई के दौरान चालक ट्रक छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा. जांच करने पर वाहन के कागजात और कोयले के कागजात जाली पाए गए. इस बाबत थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस औचक जांच की कार्रवाई जिला खनन पदाधिकारी रवि सिंह ने खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार और पुलिस अधिकारियों के सहयोग से किया और ट्रक समेत अवैध कोयले को जब्त करने में कामयाबी हासिल की. खनन विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई से कोयले के अवैध कारोबार करने वालों में खलबली मच गई है. देखा गया है कि प्रायः कोयला को लेकर जिला पुलिस की तरफ से छापेमारी की जाती रही है. खनन विभाग ने औचक छापेमारी से कोयला के अवैध कारोबार करने वालों का तालमेल बिगड़ गया. जिसके कारण बॉर्डर पर ट्रक को जब्त किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST