Khunti News: खूंटी में धूमधाम से निकला मंगला जुलूस, हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन - Preparation for Ram Navami in Khunti
🎬 Watch Now: Feature Video
खूंटीः केंद्रीय रामनवमी महासमिति खूंटी ने मंगलवार देर शाम मंगला जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व कार्यकारी अध्यक्ष अनूप कुमार साहू, महामंत्री जितेंद्र कश्यप, कार्यकारी महामंत्री मुकेश जायसवाल कर रहे थे. इनके नेतृत्व में विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ी गाजे-बाजे, अस्त्र-शस्त्र और महावीरी झंडों के साथ जुलूस में शामिल हुए. जुलूस नेताजी चौक से प्रारंभ होकर कर्रा रोड, आजाद रोड, भगत सिंह चौक, मेन रोड, नेताजी चौक पहुंच कर समाप्त हो गया. इससे पूर्व जुलूस में शामिल महासमिति के सदस्यों के अलावा जय भवानी समिति, क्लब सुपर स्टार, बजरंग मंडली, मिलन क्लब, श्रीराम सेवा समिति, जय मां शक्ति मंडली बड़ाईक टोली समेत कई अखाड़ों के खिलाड़ी अस्त्र शस्त्र के अलावा नाना प्रकार के करतब दिखाते चल रहे थे. जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. पिछले साल मंगला जुलूस के दौरान आपसी झड़प के बाद हुए विवाद के कारण दो समुदायों में तनाव बढ़ गया था. इस वर्ष प्रशासन ने पूर्व की घटना से सबक लेते हुए मंगला जुलूस को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये थे. जुलूस के आगे पीछे सशस्त्र बल चल रहे थे.