कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की निकाली गई अंतिम यात्रा, बुधवार को किया जाएगा अंतिम संस्कार - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-10-2023/640-480-19732361-thumbnail-16x9-ranchi.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Oct 10, 2023, 6:53 PM IST
|Updated : Oct 11, 2023, 7:31 AM IST
रांची: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की अंतिम यात्रा निकाली गई. Last journey of Cardinal Telesphore P Toppo जिसमें विभिन्न जिलों से आए हजारों लोग शामिल हुए. जगह-जगह मानव श्रृंखला बनाकर लोगों ने दिवंगत कार्डिनल को श्रद्धांजलि दी. रांची के विभिन्न रूटों से होते हुए कार्डिनल का पार्थिव शरीर लोगों के दर्शन के लिए सेंट मारिया महागिरजा घर लाया गया. यहां लोग रात 8 बजे तक पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर सकेंगे. बुधवार को लोयोला मैदान में कार्डिनल के सम्मान में मिस्सा अर्पित की जाएगी. रांची के महागिरजाघर के सहायक बिशप थियोडोर मस्करेनस ने बताया कि बुधवार को सुबह झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अंतिम दर्शन करने के लिए लोयोला मैदान में पहुंचेंगे. बुधवार को सुबह 6:00 बजे से 12:00 तक लोग पार्थिव शरीर के दर्शन कर सकेंगे, दोपहर 1:00 बजे से लोयोला मैदान में कार्डिनल के सम्मान में मिस्सा अर्पित की जाएगी. इसके बाद संत मारिया महागिरजा घर में पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.