अंतरराज्यीय चोर गिरोह का किया खुलासा, 6 चोर गिरफ्तार, चोरी के 6 मोटरसाइकिल 1 ट्रैक्टर जब्त - koderma news
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: कोडरमा पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह चोरों को गिरफ्तार किया है (koderma Police Arrested Interstate Thief Gang). इनके पास से एक चोरी का ट्रैक्टर और 5 मोटरसाइकिल समेत कई मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. बरामद किया गया ट्रैक्टर हजारीबाग के पदमा थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था. इस मामले को लेकर एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. गिरफ्तार किए गए सभी 6 चोर कोडरमा के रहने वाले हैं. जबकि इस गिरोह का मास्टरमाइंड हजारीबाग के पदमा थाना क्षेत्र का रहने वाला दीप नारायण साव और आकाश कुमार फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस पूरे गिरोह में कुल 11 सदस्य हैं. जिनमें 6 की गिरफ्तारी कर ली गई है और बाकियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मामले की जानकारी देते हुए डोमचांच अंचल निरीक्षक श्रीराम पासवान ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी के मामले का अनुसंधान करने के दौरान अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. चोरों का यह गिरोह मोटरसाइकिल ट्रैक्टर के अलावा दूसरे चार पहिया वाहनों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST