Jharkhand Assembly Monsoon Session: जानिए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने किसे हरिद्वार भेजने का लिया प्रण - रांची न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा विधायक सीपी सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें हरिद्वार भेजने का वक्त आ गया है. जामताड़ा के हिंदुओं के प्रति अनर्गल बयान देने का आरोप लगाते हुए इरफान अंसारी ने इतना तक कह दिया कि सीपी सिंह अपने आचरण में सुधार लाएं. आपने मेरा प्यार देखा है आक्रोश नहीं. दरअसल सीपी सिंह ने इरफान अंसारी द्वारा जामताड़ा के एक मंदिर में कार्यक्रम के दौरान एक मिनट के अंदर तिलक मिटाने पर वहां के हिंदुओं पर नाराजगी जताते हुए इरफान अंसारी को आमंत्रित करने पर पागल बताया था. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि हम लोग एक तरफ सुखाड़ को लेकर चिंतित हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा वाले मंदिर, मस्जिद, गाय, भैंस का मुद्दा लाते हैं, शर्म आती है भाजपा वालों पर जो इस तरह के मुद्दों को लेकर जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश की जाती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीपी सिंह ने जामताड़ा के हिंदू समाज को अपमानित करने का काम किया है उसे साफ जाहिर होता है कि इनकी मानसिकता क्या है.