ETV Bharat / state

चौकीदार अभ्यर्थियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर किया हंगामा, मेडिकल फिटनेस न मिलने से नाराज - CHOWKIDAR RECRUITMENT

धनबाद में चौकीदार अभ्यर्थियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर हंगामा किया. सभी मेडिकल फिटनेस न मिलने से नाराज हैं.

Chowkidar recruitment
प्रदर्शन करते अभ्यर्थी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2025, 7:38 PM IST

धनबाद: चौकीदार बहाली में चयनित 250 अभ्यर्थियों को 3 फरवरी को जिला कार्यालय में अपनी मेडिकल रिपोर्ट जमा करनी है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण मेडिकल रिपोर्ट में हो रही देरी से अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब दे रहा है. पिछले तीन दिनों से अभ्यर्थी अपनी मेडिकल जांच के लिए एसएनएमएमसीएच और अस्पतालों का चक्कर लगा रहे हैं.

आज अभ्यर्थी अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे. अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान वे काफी आक्रोशित दिखे. उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया.

चौकीदार अभ्यर्थियों का हंगामा (Etv Bharat)

अभ्यर्थियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं. जिसके कारण उनकी रिपोर्ट समय पर नहीं मिल पा रही है. एक अभ्यर्थी ने बताया कि हम लोग बार-बार कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट नहीं बन पा रही है. विभाग की लापरवाही के कारण हम लोगों को मानसिक व शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अभ्यर्थी जीरिया कुमारी ने बताया कि मेडिकल जांच के लिए अभी से कागजात जमा करने को कहा गया था. परसों से जमा कर रहे हैं. लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है. पूछने पर कोई जवाब नहीं दे रहा है. पहले कहा गया कि 10 बजे से मिलेगा. यहां पहुंचने पर कहा गया कि तीन बजे मिलेगा. सूर्यास्त होने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं मिल सका. तीन फरवरी को प्रमाण पत्र जमा करना है. अभ्यर्थी के रिश्तेदार रंजीत ने धांधली का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें:

चौकीदार बहाली का रिजल्ट जारी: 11 अभ्यर्थियों पर दर्ज होगी एफआईआर, जानें क्या है मामला

चौकीदार भर्ती परीक्षा: अजब बनाई नियमावली, दिव्यांगों को नॉर्मल अभ्यर्थियों की तरह दौड़ाया

चौकीदार बहाली में अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने जबरन हटाया, हिरासत में लिए गए कई प्रदर्शनकारी

धनबाद: चौकीदार बहाली में चयनित 250 अभ्यर्थियों को 3 फरवरी को जिला कार्यालय में अपनी मेडिकल रिपोर्ट जमा करनी है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण मेडिकल रिपोर्ट में हो रही देरी से अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब दे रहा है. पिछले तीन दिनों से अभ्यर्थी अपनी मेडिकल जांच के लिए एसएनएमएमसीएच और अस्पतालों का चक्कर लगा रहे हैं.

आज अभ्यर्थी अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे. अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान वे काफी आक्रोशित दिखे. उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया.

चौकीदार अभ्यर्थियों का हंगामा (Etv Bharat)

अभ्यर्थियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं. जिसके कारण उनकी रिपोर्ट समय पर नहीं मिल पा रही है. एक अभ्यर्थी ने बताया कि हम लोग बार-बार कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट नहीं बन पा रही है. विभाग की लापरवाही के कारण हम लोगों को मानसिक व शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अभ्यर्थी जीरिया कुमारी ने बताया कि मेडिकल जांच के लिए अभी से कागजात जमा करने को कहा गया था. परसों से जमा कर रहे हैं. लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है. पूछने पर कोई जवाब नहीं दे रहा है. पहले कहा गया कि 10 बजे से मिलेगा. यहां पहुंचने पर कहा गया कि तीन बजे मिलेगा. सूर्यास्त होने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं मिल सका. तीन फरवरी को प्रमाण पत्र जमा करना है. अभ्यर्थी के रिश्तेदार रंजीत ने धांधली का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें:

चौकीदार बहाली का रिजल्ट जारी: 11 अभ्यर्थियों पर दर्ज होगी एफआईआर, जानें क्या है मामला

चौकीदार भर्ती परीक्षा: अजब बनाई नियमावली, दिव्यांगों को नॉर्मल अभ्यर्थियों की तरह दौड़ाया

चौकीदार बहाली में अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने जबरन हटाया, हिरासत में लिए गए कई प्रदर्शनकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.