हेमंत मामले में झामुमो जाएगा सुप्रीम कोर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में भारत निर्वाचन आयोग का मंतव्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जाने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोर कमेटी के सदस्य मनोज पांडे ने कहा कि राज्य में एक आदिवासी के बेटे को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने का भाजपा षड्यंत्र रच रही थी. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का मानना है कि हर हाल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही रहेंगे और इस मामले पर उच्च और उच्चतम न्यायालय में झामुमो जाएगा तथा वहां से न्याय मिलेगा. झामुमो नेता मनोज पांडे ने कहा कि जिस तरह भाजपा के एक सांसद का बयान पहले आ जाता है और निर्वाचन आयोग के फैसले और एक्टिविटी बाद में होती है. उससे साफ है कि संवैधानिक एजेंसियों को भाजपा डिक्टेट कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST