Banna Gupta on Bird Flu: बर्ड फ्लू पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान, कहा- डरने की जरूरत नहीं, दबा कर खाइए मुर्गा कुछ नहीं होगा - Jharkhand Health Minister
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: झारखंड में बोर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कर रहे हैं कि मुर्गा दबा कर खाइए कुछ नहीं होगा. एक तरफ मुर्गियों के सैंपल जांच के लिए हैदराबाद, भोपाल और रांची के तमाम लैब में भेजे जा रहे हैं ताकि बर्ड फ्लू का पता चले और उसके रोकथाम के लिए कदम उठाए जा सके. जहां बर्ड फ्लू की पुष्टी हुई है उसके एक किलोमीटर के रेडियस में मुर्गा की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गई है. दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि चिकन खाइए उससे बर्ड फ्लू का खतरा नहीं है. ऐसे में ये सवाल जरुर उठता है कि आखिर बर्ड फ्लू से जब कोई खतरा नहीं है तो फिर उसके खरीद बिक्री पर रोक क्यों लगाई जा रही है और अगर खतरा है तो फिर स्वास्थ्य मंत्री ये क्यों कह रहे हैं कि दबा कर मुर्गा खाइए.