Video: बाल-बाल बचे ट्रेनर और ट्रेनी! चलती कार में लगी आग, गाड़ी जलकर हुई खाक - JhARKHAND nEWS
🎬 Watch Now: Feature Video
जमशेदपुर: परसुडीह क्षेत्र के मुख्य सड़क पर चलती कार में सोमवार को आग लग गई. कार में आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कार में बैठे दोनों लोग किसी तरह सुरक्षित अपने आप को कार से बाहर निकाल पाने में सफल रहे. बताया जाता है कि कार मोटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का ट्रेनर एक व्यक्ति को कार चलाना सिखा रहा था. अचानक करनडीह चौक पास बोनट के अंदर से धुआं निकलना शुरू हो गया. थोड़ी देर बाद अंदर से आग की लपटें भी निकलनी शुरू हो गई. ट्रेनर और ट्रेनी जान बचाकर कार से बाहर निकले. इधर कार से आग की लपटें निकलते देख यातायात थोड़ी देर के लिए थम सी गई. वहीं ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान ने स्थानीय पेट्रोल पंप में रखे अग्निशमन यंत्र के जरिए आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर जल कर खाक हो गई थी. जानकारी के मुताबिक शॉट सर्किट के कारण आग लगी थी.