Jamshedpur News: बंगाल की खाड़ी से आए चक्रवाती तूफान का असर पहुंचा जमशेदपुर, जिला प्रशासन के किया लोगों को अलर्ट - Jharkhand News
🎬 Watch Now: Feature Video
जमशेदपुर: बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान का असर जमशेदपुर तक पहुंच गया है. दरअसल तूफान की वजह से ओडिशा में भारी बारिश हो रही है. जिससे यहां के डैम बयांगबिल से पानी छोड़ा जा रहा है. जिससे कारण खरकई नदी और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर लगातर बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा जमशेदपुर के आस-पास के इलाकों में हो रही बारिश का असर भी पड़ रहा है. इस प्रकार से जमशेदपुर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं शहर की दोनों प्रमुख नदियां स्वर्णरेखा और खरकई खतरे के निशान से ऊपर चल रही है. जिला प्रशासन ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है. उपायुक्त लगातार स्थिति का मुआयना कर रहे हैं. इसको लेकर उपायुक्त मंजू नाथ भंजंत्री ने बताया कि फिलहाल तटीय इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन को पूरी तरह तैयार बताया. उपायुक्त ने कहा कि फिलहाल जलस्तर स्थिर है. फिर भी जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. उन्होंने तटीय इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की सलाह दी है.