Video, बारिश के बावजूद जामताड़ा में स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह
🎬 Watch Now: Feature Video
खराब मौसम के बावजूद जामताड़ा में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन (Independence Day Celebrations in Jamtara) बड़े ही धूमधाम से किया गया. बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह देखने ही बन रहा है. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह (India Independence Day) जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया गया. जहां जिला के उपायुक्त ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया (DC hoist national flag). इस मौके पर उपायुक्त ने परेड की सलामी ली और शहीद की बेदी पर पुष्प अर्पित कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी. उपायुक्त ने तिरंगा फहराने के बाद समारोह में उपस्थित जिलावासियों को शहीदों से मिली इस आजादी को अझुण बनाए रखने की अपील की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ मनाए जाने को लेकर शुभकामनाएं दी और जिला में सरकार द्वारा चलाए जा रही जा रही योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया. इसके अलावा जामताड़ा में स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला समाहरणालय, जिला व्यवहार न्यायालय, जिला अधिवक्ता संघ सहित विभिन्न राजनीतिक सामाजिक शैक्षणिक संस्थानों में धूमधाम के साथ तिरंगा फहराया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST