गोड्डा में आकर्षक आतिशबाजी के साथ मां दुर्गा को भक्तों ने दी विदाई, धूमधाम से प्रतिमा का हुआ विसर्जन - गो़ड्डा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-10-2023/640-480-19850467-thumbnail-16x9-durga.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Oct 25, 2023, 6:47 AM IST
गोड्डाः जिले में रावण दहन के साथ ही मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन पूरे हर्षोल्लास के साथ हुआ. इस दौरान आतिशबाजी का बड़ा ही विहंगम नजारा देखने को मिला. हलांकि गोड्डा शहर में प्रतिमा का विसर्जन का कार्यक्रम एकादशी को है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में प्रतिमा का विसर्जन विजयादशमी को करने की परंपरा है. इस दौरान बड़ी संख्या में माता के अंतिम दर्शन को भक्तों का हुजूम उमड़ा. ज्यादातर इलाकों में सरोवर औक नदी में प्रतिमा विसर्जन किया गया. इस तरह दुर्गापूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण सफल बनाने में पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही. हर तरफ सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिली. महगामा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, इसके साथ ही कई मंदिरों में सिंदूर खेला भी खेला गया, जिसमें सुहागनों द्वारा एक दूसरे को सिंदूर लगाया गया.